🔸वरिष्ठ वितरकों व संघ को सहयोग देने वालों को किया गया सम्मानित
🔸हॉकर संघ ने मनाया 28वां वार्षिक समारोह
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ का 28वां वार्षिक समारोह नगर के मीरपुर में स्थित संघ भवन के सभागार में हुआ जहां सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ. राम सूरत मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह रहे जिनका अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने अंगवस्त्रम्, सम्मान पत्र एवं विजय तिलक लगाते हुये पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राम सूरत मौर्य का स्वागत कोषाध्यक्ष मंगरू राम मौर्य, भागवत नारायण चौरसिया का स्वागत पवन साहू, सभासद कलेन्दर बिन्द एडवोकेट का स्वागत कुलदीप साहू ने किया। वहीं संघ को विभिन्न रूप से सहयोग करने पर समाजसेवी अरविन्द बैंकर्स, सपा नेता राजकुमार यादव, कोटेदार अजय गौतम, शिव कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, समाजसेवी जगदीश बिन्द, सभासद जगदीश मौर्य गप्पू को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता विरेन्द्र मौर्य गप्पू, विजय शर्मा सहित अन्य साथियों को अंगवस्त्रम् एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि समाचार वितरक जाड़ा, गर्मी एवं बरसात को झेलते हुये प्रतिदिन देश-दुनिया की खबरें अखबार के माध्यम से हम लोगों तक पहुंचाते हैं। तमाम राजनैतिक लोग हैं लेकिन अभी तक इन विक्रेताओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ.राम सूरत मौर्य ने कहा कि इन समाचार पत्र विक्रेताओं के लिये मैं हर सम्भव सहयोग करूंगा। वहीं पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, बाबा मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, विकास यादव, चन्दौली से आये भागवत नारायण चौरसिया, अरविन्द बैंकर्स सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम सिंगार शुक्ल गदेला ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने समस्त अतिथियों, सहयोगियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेन्द्र मौर्य, सुनील मौर्य, बबलू मौर्य, राजेश मौर्य, मो. रफीक, रमेश चन्द्र मौर्य, पवन मौर्य, विजय शर्मा, कुलदीप साहू, लालचन्द्र मौर्य, राम स्वारथ मौर्य, संतोष मौर्य, भरत लाल मौर्य, रवि शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ