🔸राधिका थरेजा संभालेगीं पूर्वजों की गद्दी
जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज (Raja Shri Krishna Dutt Inter College)व राजा श्रीकृष्ण दत्त महाविद्यालय (Raja Shri Krishna Dutt College) प्रबंध समिति की सदस्य तथा राज परिवार के बारहवें नरेश राजा अवनिंद्र दत्त की ज्येष्ठ पुत्री राधिका थरेजा ने अपने पति रजत थरेजा के साथ विद्यालय परिसर का भ्रमण किया।
राज्य शिक्षा समिति के नियमावली के अनुसार हवेली का उत्तराधिकारी ही जौनपुर राज्य शिक्षा समिति का उत्तराधिकारी होगा। जन चर्चाओं के अनुसार राजा जौनपुर की उत्तराधिकारी राधिका थरेजा ही होगी। उनके विद्यालय परिसर में आगमन की खबर से विद्यालय परिवार के सभी सदस्य विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे। राज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय चौबे प्रबंधक डॉ सत्य राम प्रजापति ने एक सभा कर स्वागत किया।
अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर माल्यार्पण कर दोनो को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व प्राचार्य प्रो.अखिले·ार शुक्ला ने विद्यालय का संछिप्त इतिहास बताया। स्वागत समारोह में एनसीसी के कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर उप प्रबंधक जीयाराम यादव, अंजनी श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र, रवि प्रकाश सिंह, विंदू सिंह, अशोक मिश्र, सत्य प्रकाश सिंह, विनय ओझा, बृजभूषण यादव,राम प्रताप, बृजेश मिश्र, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, रमेशचन्द सहित समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ वि·ानाथ यादव ने किया।
0 टिप्पणियाँ