जौनपुर: राकेट लांचिग मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार

🔸विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

केराकत, जौनपुर। गोमती पब्लिक स्कूल छितौना में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मॉडल प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें राकेट लांचिग माडल को प्रथम पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। 

विज्ञान प्रदर्शनी में ह्यूमन हार्ट, रोड लाइट, चन्द्रयान थ्री, गोमती पब्लिक स्कूल मॉडल,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फेसिस आफ द मून, ह्यूमन डीएनए, सोलर सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, रॉकेट लांचर, पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अर्थ क्वेक अलार्म, हाइड्रोलिक ब्रिाज, हाइड्रोलिक जेसीबी लेजर सिक्योरिटी अलार्म, 3डी होलोग्राम, एक्स्क्रेटरी सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रोक, वायरलेस पावर ट्रांसफर सिस्टम आदि बना कर विज्ञान में अपनी रु चि का प्रदशर््ान किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने अतिथियों को सभी के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षण के उपरान्त राकेट लांचर को प्रथम, गोमती पब्लिक स्कूल के माडल को द्वितीय व टोल टैक्स माडल को तृतीय पुरस्कार दिया। 

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के कार्यवाह मुरली पाल, कुटीर चक्के के व्यवस्थापल डॉ.अजयेंद्र दुबे, ज्योति कृष्णा जायसवाल, जैनुराम यादव, प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी,पंकज भूषण मिश्र आदि रहे। संचालन प्रवक्ता पंकज पाण्डेय ने किया। अंत में विद्यालय के चेयरमैन पन्नालाल वि·ाकर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ