जौनपुर: वाराणसी ने खैराबाद को 5-4 से हराया

 

केराकत, जौनपुर। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच में वाई ए एस खैराबाद बनाम यू पी.एस.सी वाराणसी के बीच खेला गया। मैच ट्राई ब्रोकर के द्वारा 5-4 से यू पी एस सी वाराणसी ने जीता मैच के मुख्य अतिथि अजय सिंह प्रधान बम्बावन,संजय  यादव (प्रबंधक जीआर इण्टर नेशनल स्कूल परमानंदपुर) ने सभी खिलाडि़यों से परिचय कर हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। 

फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष राजेश साहू राजू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, संतराम निषाद मास्टर, वीरू यादव, विनोद साहू,राजेश यादव मिश्रा,पारसनाथ, डा मनीष सोनकर, मनीष निषाद, गप्पू यादव, वेदप्रिय साहू विशाल,आशीष निषाद, ध्रुव निषाद आदि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी- रूपेश शर्मा,कैश खान,प्रदुम यादव और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव एवं संजीव यादव रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ