नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म फाइटर का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है। बीते दिन मेकर्स ने गाने का टीजर रिलीज किया था। वहीं अब 15 दिसंबर को पूरा गाना जारी कर दिया गया है। सॉन्ग में अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर ऋतिक रोशन एक बार फिर इम्प्रेस कर रहे हैं।हाल ही में फाइटर की स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। फाइटर का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज हो गया है। गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है। गाने में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण दोनों के डांस मूव्स बेहद शानदार हैं। फिल्म फाइटर का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर,गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ