- क्लास असाइनमेंट प्रतियोगिता में संघर्ष कुमार प्रथम
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय 'क्लास असाइनमेंट प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रतिभा कर रहे छात्रों में प्रथम स्थान संघर्ष कुमार, द्वितीय स्थान नुदरत निगार तथा तृतीय स्थान हर्ष रावत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ. आकांक्षा श्रीवास्तव एवं डाॅ. अंकिता श्रीवास्तव ने उनका मनोबल बढ़ाते उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. ममता सिंह ने छात्र-छात्राओं सहित पूरे विभाग को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ