जौनपुर: क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित

बदलापुर। प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के तहत मंगलवार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय पर पोषाहार किट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्था प्रमुख ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी रोगियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने की, पोषाहार सेवन करने की एवं स्वस्थ रहने की शुभकामना देते हुए ''हम होंगे कामयाब एक दिन"" की पंक्ति को गाया जिसे सभी मरीजों ने भी दोहराया। 

इस अवसर पर अति. प्रा. स्वा. केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने क्षय रोगियों को नियमित दवा एवं पोषाहार का सेवन करने की सलाह दी और किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत सम्पर्क करने के लिए कहा। संस्था प्रमुख ने बताया कि सभी टी.बी. रोगियों को हर माह पोषाहार वितरण के साथ-साथ उनका फालो-अप भी किया जाता है ताकी मरीजों की दवा का कोर्स पूरा कर वे स्वस्थ हो जाये। संस्था नियमित रूप से यू.पी. के साथ-साथ बिहार में भी पोषाहार किट का वितरण करती आ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ