जौनपुर। अपना दल एस पार्टी जौनपुर जिला कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय वाजिदपुर में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती दिलाने पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उन्होंने कहा कि सेक्टर स्तर पर बूथ का गठन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी का पूरा जोर लोकसभा चुनाव 2024 पर है।
एनडीए गठबंधन के साथ पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी। संचालन जिला कोषाध्यक्ष हरिहर प्रसाद पटेल ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल ,मानसिंह पटेल जिलाध्यक्ष आईटी सेल, संदीप पटेल, बाबा सुरेंद्रनाथ बिंद,जयप्रकाश पटेल ,राजेंद्र प्रसाद पटेल ,डॉ.नरेंद्र बहादुर पटेल ,रामसामुझ गौतम ,बजरंगी पटेल,संजय पटेल,मोहम्मद उमर, अंबिका प्रसाद मौर्य ,रामधनी पटेल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ