जौनपुर: बेटियों को परेशान करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस: एसओ

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

  • मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर हुई  परिचर्चा
  • महिला सुरक्षा के बारे में किया गया जागरूक
#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,


रामनरेश प्रजापति
सुइथाकला। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में  मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ पर परिचर्चा हुई। बतौर मुख्य वक्ता के रूप में  बोलते हुए सरपतहाँ थानाध्यक्ष  विनोद कुमार सिंह ने  छात्राओं को बताया कि जब मनचले अभद्र टिप्पणी छेड़छाड़ या पीछा करें तो डरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए साहस से काम लेना चाहिए। विरोध करना चाहिए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें स्वयं सूचना दें इसके लिए छात्राओं को  ऐसे अराजक तत्वों को पुलिस सबक सिखाएगी।  थाना अध्यक्ष ने कॉलेज की छुट्टी और विद्यालय आते समय कोबरा की टीम को गश्त करने के लिए  सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों को से परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,



#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,


महिला आरक्षी मंजू बाला यादव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में आवश्यक टिप्स दिए।उ न्होंने कहा कि यदि कोई लड़का अनावश्यक कमेंट करता है या आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो फौरन 1090 डायल करना चाहिए। रास्ते में यदि किसी प्रकार की  छींटाकशी होती है ,यदि अनुकूल परिस्थिति है  तो जवाब दें अन्यथा वहां से बचकर सबसे पहले निकलना चाहिए फिर बाद में कॉल करें। तत्काल 10 से 15 मिनट के बीच में मदद मिलेगी। पुलिस लोकेशन ट्रेस करके आप तक पहुंचेगी। घरेलू हिंसा की स्थिति में 1091 और तत्काल शिकायत दर्ज करने के लिए 181 डायल करें।उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का समुचित  जवाब दिया।
#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,


उन्होंने बताया कि महिलाएं अब सशक्त हो रही हैं। हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सभी अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुरूप कठिन परिश्रम करें। प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने  आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित होकर स्वावलंबी बन रही हैं। 
उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि सुरक्षा की दृष्टि से  शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को आम जनमानस और घरेलू महिलाओं को प्रचारित और प्रसारित करें। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, अजय सिंह, धर्मदेव शर्मा, अरुण मौर्य, मनीष कुमार, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, नवीन सिंह, लाल बहादुर , प्रगति सिंह, मनोज तिवारी,  दिनेश सिंह, मनीष दुबे, उपेंद्र मिश्रा, अमृतलाल विश्वकर्मा, सोनी सिंह, प्रीति बरनवाल, अंकित मिश्रा, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू, मुरली सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

#Jaunpur News Portal,#DailyNews,#JaunpurNews,Jaunpur,Jaunpur breaking news,Jaunpur news in hindi latest,Jaunpur today live news,Jaunpur updates,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ