जौनपुर। विश्व मानिसक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को जिला पुरुष चिकित्सालय में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य एंव जनजागरु कता शिविर एवं दिव्यांग मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके राय, मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय डॉ. शोभना दूबे, चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ शायन दास द्वारा रिबन काट कर, जन जागरूकता कैम्प का उद्घाटन किया गया।
जिसमे मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा मानसिक मन्दित व्यक्तियों का नि:शुल्क ईलाज एवं परामशर््ा प्रदान दिया गया। शिविर में कुल 168 मरीजों की जॉच मोनिचकित्सक डॉ. रिशी कुमार सोनी द्वारा की गयी, जिसमें 45 मानिसक रोगी पाये गये जिनका उपचार एवं काउन्सलिंग क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट रामप्रकाश पाल द्वारा की गयी, 4 मानिसक रोगियों को मानिसक विकलांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं एनसीडी क्लीनिक/मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. केके पांडेय एवं जय प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ