रामनरेश प्रजापति
सुइथाकलां। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023 में सर्वाधिक छात्रों की सफलता जनपद के विकासखंड क्षेत्र के 5 अध्यापकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान समारोह में 29 अक्टूबर को लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में शिक्षा निदेशक के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
चयनित शिक्षकों में दुष्यंत मिश्र कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद 14 बच्चे,पारसनाथ यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सुईथाकला 14 छात्र,सतीश सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला 5 बच्चे, इमरान अंसारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरा संभलशाह 5 बच्चे, साथ ही साथ उदय कृष्ण यादव सहित कुल 5 शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लखनऊ स्थित रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में 29 अक्टूबर को शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार जनपद के ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा जहां से कम से कम पांच या उससे अधिक छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिए चयन होने पर शिक्षकों छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।परिषदीय विद्यालयों की उपलब्धियों में निरंतर बढ़ोत्तरी और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल होने से शिक्षा की दृष्टि से प्रदेश में दबदबा है।
आम जनमानस और आम नागरिकों का सरकारी विद्यालयों और शिक्षकों के प्रति देखने का नजरिया भी बदला है। सरकारी स्कूलों की इन उपलब्धियों से "परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती'' ऐसा मिथक टूट चुका है।अभिभावकों और आम लोगों में सरकारी स्कूलों और शिक्षकों के प्रति विश्वास बढ़ा है। छात्रों की संख्या में वृद्धि इसका साक्षात प्रमाण है।
शिक्षा के क्षेत्र में विकासखंड क्षेत्र की बढ़ रही पहचान पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने खुशी जाहिर की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चयनित शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सफलता की तरफ निरंतर अग्रसर होने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया है कि प्रदेश में शिक्षा जगत में जनपद के शिक्षक हमेशा परचम लहराते रहेंगे ।खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षको छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। एबीएसए ने कहा कि यह शिक्षकों की कर्तव्य निष्ठा, अथक परिश्रम एवं उत्तरदायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन का परिणाम है। शिक्षकों को सम्मान मिलने से अन्य शिक्षकों को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ