जौनपुर : जिले की युवा कवयित्री शुचि भोपाल में सम्मानित

🔹दूसरे काव्य संग्रह 'प्रिज़्म' का हुआ विमोचन

जौनपुर। मध्यप्रदेश के रवीन्द्र नाथ टैगौर विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान पर्व पर 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' पत्रिका के 350 वें अंक का विमोचन हुआ। इस दौरान जौनपुर की युवा कवयित्री शुचि मिश्रा के दूसरे काव्य संग्रह ''प्रिज्म'' का विमोचन करते हुए उन्हें लगातार विज्ञान संचारक के रूप में 'इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए' पत्रिका में लिखने के लिए सम्मानित किया गया। युवा कवयित्री शुचि मिश्रा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में बेहद सक्रिय हैं।

गीत, ग़ज़ल, अनुवाद के साथ ही विभिन्न विधाओं पर कविताएं लिखने में शुचि माहिर हैं। शुचि मिश्रा को अबतक दर्जनों से अधिक अवार्ड मिल चुके है। इस बार भोपाल में शुचि के दूसरे काव्य संग्रह 'प्रिज्म' का विमोचन हुआ है। शुचि के काव्य पाठ की लोगों ने खूब सराहना की।

इस दौरान रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सन्तोष चौबे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नन्द किशोर आचार्य, संजय अलंग, पल्लवी त्रिवेदी, अनामिका 'अनु', शेफाली शर्मा, सौरभ पाण्डेय, राकेश रेणु, मोहन सगोरिया, कुमार अनुपम, हेमंत देवलकर समेत आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ