जौनपुर। नगर के मां शीतला चौकिया धाम स्थित भोजपुरी एक्टर आशीष माली के एवं अजय पांडा के निवास पर सात दिनों तक भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करने के बाद सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ जुलूस निकालकर आदि गंगा गोमती मंे बने कुंड में विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान भक्तगण गणपति मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी।
बप्पा के विदाई से पूर्व हवन पूजन से व दिव्य आरती की गई। जयकारे के साथ मां शीतला मंदिर तक अपने गोद में भगवान गणेश को लेकर सभी भक्त चलते रहे। इस मौके पर दिव्यांश गणपति पूजा के अध्यक्ष दिव्यांश माली महामंत्री रिया माली वी शीतला धाम मंदिर के प्रबंधक अजय पांडा सौरव पांडा लाडू तिवारी सहित सैकड़ो भक्त शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ