दुबई. भारत में धूम मचाने के बाद अब शाहरुख खान की ‘जवान’ का दमदार ट्रेलर अब दुबई के बुर्ज खलीफा पर लॉन्च किया गया. दुबई में किंग खान के हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. जवान के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीब 20 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे, बुर्ज खलीफा पर किंग खान को देखकर फैंस क्रेजी हो गए. इस इवेंट में ट्रेलर के अलावा शाहरुख खान की जवान का गाना ‘चालेया’ का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया गया.
शाहरुख खान ने चेन्नई में प्री-रिलीज कार्यक्रम के बाद 20000 से ज्यादा फैंस के साथ बुर्ज खलीफा पर जवान के ट्रेलर लॉन्च किया. जवान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर देख फैंस चौंक गए. दमदार ट्रेलर को देखकर शाहरुख खान के हजारों फैंस चिल्लाने लगे. सुबह 10:30 बजे और रात 9:00 बजे जीएसटी पर बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर लॉन्च किया गया.
- बुर्ज खलीफा पर छाया जवान का ट्रेलर
इसके अलावा फिल्म का गाना ‘चालेया’ का अरबी वर्जन भी लॉन्च किया गया. शाहरुख ने जवान का लविंग मेलोडी सॉन्ग ‘चालेया’ पर जमकर डांस किया. शाहरुख और नयनतारा की शानदार कैमिस्ट्री देख फैंस भी झूमने पर मजबूर हो गए. वहीं इवेंट में किंग खान खुद थिरकते हुए नज़र आए.
0 टिप्पणियाँ