🔸छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी
केराकत। एसपी इन्टर नेशनल स्कूल सरकी में छात्र- छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक रक्षा बंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने कतार में खड़ी होकर अपने भाईयों (छात्रों) के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों में राखी बांधकर मंगलकामना की। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों को मिठाई भी खिलाया तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उनको आकर्षक उपहार भेंट किए। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसपी यादव व युवा अर्पित यादव ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भाई- बहन के रिश्ते बहुत ही पवित्र होते हैं। भाई बहन के प्यार भरे इस अटूट रिश्ते की डोर कभी टूटनी नहीं चाहिए। जिसको आजीवन निभाने पर बल दिया। प्रिंसिपल आकाश सिंह, सरण लिम्बु, शैलजा अस्थाना,राम पाल यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि भाई बहन से बढ़कर कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने भाईयों को तिलक व अक्षत लगाकर उनके कलाइयों पर राखी बांधी। उनको मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य, खुशी जीवन व दीर्घायु की ई·ार से प्रार्थना किया। भाईयों ने अपनी बहनों को उपहार भी दिया तथा उनके प्रति रक्षा का संकल्प दोहराया।
0 टिप्पणियाँ