जौनपुर: लंपी रोग की रोकथाम और बचाव को लेकर हुई बैठक


रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज। सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत  राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर परिसर में पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु मित्रों और वैक्सीनेटरों संग एक बैठक हुई। बैठक में चिकित्सक द्वारा लम्पी की रोकथाम और बचाव के उपायों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि बरसात के मौसम में जल जमाव की स्थिति होने के कारण लम्पी बीमारी के वापस होने की आहट पर अपने क्षेत्र के पशुओं में  इस रोग की रोकथाम और बचाव के लिए बुधवार को चिकित्सालय परिसर में पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल द्वारा पशु मित्रों और वैक्सीनेटरों संग एक बैठक हुई। 

जिसमें पशु मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए डाक्टर पालीवाल ने पशुपालकों से पशुशाला और उसके आस-पास स्वच्छता  व मच्छर मक्खी से बचाव पर विशेष ध्यान देने की अपील किया साथ ही  लम्पी रोग ग्रस्त पशु दिखाई पड़ने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सक को सूचित करने की बात कही।इस दौरान श्री पाल यादव, आलोक कुमार पाण्डेय,मनोज , कृष्णा ,पंकज,राघवेंद्र,राहुल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ