जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में भोजपुरी फिल्म की चर्चित सिने स्टार अम्रपाली दुबे अपने माता पिता के साथ शीतला धाम चौकिया मंदिर पहुंची। मां शीतला का विधि विधान से दर्शन पूजन कीं।
भोजपुरी कलाकार आशीष माली ने मां शीतला का दिव्य दर्शन पूजन कराने के बाद उनको लाल चुनरी पहनाकर मां शीतला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दर्शकों की भारी भीड़ अपने बीच चर्चित अभिनेत्री को देखने के लिए उमड़ पड़ी। उनके आने का खबर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तिवारी ने भोजपुरी कलाकार आशीष माली को दी। इस मौके पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी समेत अनेक पुलिसकर्मी मन्दिर पर मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ