जौनपुर बेकर्स टीम ने किया खिताब पर कब्जा




🔸आदर्श को मिला मैन ऑफ द मैच

जौनपुर। राज कालेज मैदान में चल रहे स्वर्गीय शिवकुमार यादव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दा जौनपुर बेकर्स व बनारस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। बनारस ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 119 रन बनाया।  दूसरी पारी में दा जौनपुर बेकर्स  टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जिसमें वैभव ने 44 और आदर्श ने 39 रन की शानदार पारी खेली।

इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि समाजसेवी निखलेश सिंह व सौरभ यादव, रत्नेश शर्मा शशांक तिवारी कलेंदर बिंद रहे। मैच का संचालन अमन और सलमान ने किया। इस अवसर पर  विशाल श्रीवास्तव शुभम साहू रुद्र गुप्ता चांदबाबू  शेरू मोनू यादव लकी एस साहू पारस साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ