रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के भौतिकी विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, गणित विभाग तथा भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के एमएससी पाठ्यक्रम में सत्र 2023-24 के लिए बचे हुए सीटों पर सीधे प्रवेश हो रहा है। बीएससी गणित ग्रुप में भी सीधे प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है।
रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी रज्जू भैया संस्थान के सम्बंधित विभागों में सुबह 10 बजे से संस्थान में संचालित स्नातक और परस्नातक पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश ले सकते है।
बीएससी उत्तीर्ण व स्नातक अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी एमएससी पाठ्यक्रम तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति व छाया प्रति के साथ सम्बन्धित विभाग में पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ