रामनरेश प्रजापति
खेतासराय। पुलिस का नाम आते ही भले लोगों की धारणा उनके प्रति बदल जाती है, पर शनिवार को खेतासराय थाने के अधीन डायल 112पर तैनात सिपाही सौरभ यादव का बेजुबान के प्रति दयाभाव देख अनायास लोगों की आंखों में उसके प्रति श्रद्धा का भाव दिखाई देने लगे ।
बता दें कि उक्त सिपाही नाली के किनारे चोट से कराह रहे एक पैंतालीस दिन के कुत्ते के बच्चे को लावारिस हालत में देखा। उसके उपचार हेतु काफी परेशान था। बहरहाल उसे किसी माध्यम से राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल के बारे में जानकारी हुई। शनिवार देर शाम अपनी पत्नी के सहयोग से वह बच्चे को घायलावस्था में चिकित्सक के आवास पर पहुंचा।
जहां बेजुबान के प्रति सिपाही के दयाभाव को देखते हुए डाक्टर पालीवाल ने उसकी सराहना करते हुए निःशुल्क उपचार किया।जहां लोगों में उसके प्रति श्रद्धा का भाव दिखाई दिया, वहीं पशु चिकित्सक के मानवीय दृष्टिकोण देख सिपाही ने आभार प्रकट किया। डाक्टर पालीवाल ने सभी से बेजुबानों के प्रति दयाभाव रखने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ