रुधौली चौराहे पर ग्राम प्रधान ने लगवाया कैमरा
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रु धौली बाजार में ग्राम प्रधान सुनैना संतोष यादव पिंटू के सौजन्य से रविवार को सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव पिंटू ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से आम जनमानस को हर प्रकार से सहूलियत और सुविधा मिलेगी। आए दिन चोरी- डकैती ,छिनैती अन्य आपराधिक घटनाओं के घटित होने,चौराहे पर हर गतिविधियों पर नजर एवं निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की क्षेत्रवासियों की लंबे समय की मांग थी।
आम जनता ,चौराहे पर स्थित दुकानदारों, राहगीरों के हित को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया जिससे पूरे क्षेत्र को राहत मिलेगी। ग्राम वासियों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। इससे न केवल हर गतिविधि पर नजर रहेगी बल्कि अपराध पर नियंत्रण रखने में कैमरा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने ग्राम प्रधान सुनयना संतोष यादव पिंटू के नेक कार्यों की जमकर सराहना की।
थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र की आम जनता की सुरक्षा एवं समाज में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारा उत्तरदायित्व है। उन्होंने बताया कि उनके स्तर से रु धौली बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा मॉनिटिरंग की जाएगी इससे संपूर्ण समाज सुरक्षित रहेगा। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों और अपराध पर अंकुश लगेगा। क्षेत्रवासियों ने उनके कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर थाने की पुलिस और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ