महाराष्ट्र। पालघर में जयपुर-एक्सप्रेस ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. वहीं गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल को मीरा रोड के नजदीक पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मानसिक तनाव से ग्रसित था.
बताया जा रहा है, ट्रेन में दो जवानों चेतन और तिलक राम में झगड़ा हुआ था. अपने वरिष्ठ से झगड़ा होने पर चेतन ने फायरिंग की. फायरिंग के चलते ट्रेन में कोहराम मच गया और ट्रेन से कूदने की वजह से कुछ यात्री घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 में सुबह 5.23 बजे B5 कोच में फायरिंग हुई. ट्रेन जयपुर जंक्शन से दिन में 2 बजे चलती है और मुंबई सेंट्रल सुबह 6.55 पर पहुंचती है.
बता दें कि, मरने वाले चार लोगों में एक ASI और तीन यात्री शामिल हैं. हालांकि, फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है. हादसे में जान गंवाने वाले ASI का नाम तिलक राम है.
0 टिप्पणियाँ