जौनपुर: श्रीदुर्गा पूजा महासमिति ने ट्रेन हादसे के प्रति जताया शोक

जौनपुर: श्रीदुर्गा पूजा महासमिति ने ट्रेन हादसे के प्रति जताया शोक-Jaunpur News Portal

जौनपुर। बालासोर में हुई इस दशक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना ने जहां देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं जगह-जगह शोकसभाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि का सिलसिला जारी है। नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा कैंडिल जलाकर शोकसभा किया गया। 

नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महासमिति के समस्त पदाधिकारी और सहयोगीगण उपस्थित रहे। सभी ने बालासोर की ट्रेन दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने व मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

अन्त में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संरक्षक निखिलेश सिंह, अतुल सिंह, मोती लाल यादव, व्यापारी नेता विवेक सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल पाठक, मनीष देव, राम प्रताप यादव, महेश जायसवाल, आलोक वैश्य, रत्नेश, रवि शर्मा, विष्णु, निशाकांत सहित महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना ने जिले के मानी कला में श्रमजीवी ट्रेन दुर्घटना की आंखों देखी भयावहता को बताते हुए बालासोर की दुघर्टना की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन मनीष गुप्ता ने किया।

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

आरोही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल| पता मड़ियाहूं-मिर्जापुर बाईपास रोड, नयेपुर दिलावरपुर, मड़ियाहूं।
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ