जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Education and Training Institute) में निपुण भारत मिशन (जी 20) जनभागीदारी (Skilled India Mission (G20) Public Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह (Dr. Rakesh Singh) की अध्यक्षता में मेंहदी प्रतियोगिता (Mehndi Competition) का आयोजन हुआ जहां सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षुओं ने हाथों में एक से बढ़कर एक डिजाइन की मेंहदी लगाकर प्रतियोगिता जीतने का प्रयास किया। प्रतियोगिता प्रभारी मंजुलता यादव तथा किरन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये मूल्यांकन कर अपना निर्णय दिया। प्रथम साक्षी, द्वितीय अंतिमा, तृतीय अंशिका व खुशबू ने प्राप्त किया। डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को अभिप्रेरित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवींद्र नाथ, एस.आर.जी अखिलेश सिंह, अजय मौर्य, डा. कमलेश यादव, समस्त प्रवक्ता, समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ