जौनपुर: नि:शुल्क दन्त परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ शुभारम्भ


jaunapur nihshulk dant pareekshan evan jaagarookata shivir ka hua shubhaarambh

  • भारत विकास परिषद की जनपद शाखा ने लगवाया दो दिवसीय शिविर
  • टेढ़े—मेढ़े दांतों का उपचार 7 साल से किसी भी उम्र तक किया जा सकता: डा. तुलिका मौर्या

जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा ने दो दिवसीय निःशुल्क दंत परिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर रुहट्टा पर किया जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने फीता काटकर किया।

शिविर में विकृत दांतों को ठीक करने के नये इलाजों पर चर्चा हुई। नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख मुख्य वक्ता दन्त चिकित्सक डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने बताया कि ऑर्थोडोंटिक यानि देढ़े-मेढ़े दांतों की समस्या बहुत सामान्य है। करीब 78 प्रतिशत लोगों में ये परेशानी होती है जो दांतों की असामान्य बनावट के कारण या जबड़े की हड्डी के असामान्य विकास के कारण हो सकती है जिसका इलाज कई चरणों में समस्या के कारण के अनुसार किया जाता है। इसी क्रम में डॉ तूलिका मौर्या ने बताया कि टेढ़े—मेढ़े दांतों का इलाज 7 साल से लेकर किसी भी उम्र तक किया जा सकता है। यदि बच्चों के दूध के दाँत समय पर न टूटे और पीछे से नया दाँत निकले या बच्चों की असामान्य आदतें-अंगूठा चूसना, नाखून काटना, मुँह खोल के सोना इत्यादि हो तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। डॉ सौरभ रस्तोगी ने बताया कि ऑर्थो इलाज अब कम खर्च में नई विधि द्वारा किया जाता है जिसमें समय भी कम लगता है और सफलता का प्रतिशत ज्यादा है। निःशुल्क शिविर में आये मरीजों की जांच करके उचित सलाह दी। 

संस्थाध्यक्ष ने बताया कि जबड़े़ से सम्बन्धित तमाम समस्याएं बहुत से लोगों में हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण सही इलाज नही हो पाता है। इस तरह की जागरूकता गोष्ठी आगे भी होती रहेगी। दन्त परिक्षण में कुल 18 जरूरत मंदों का परिक्षण व इलाज किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व भाजपा नेता पूर्व सभासद डा. रामसूरत मौर्या ने अपने विचार रखे। अंत में परिषद ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न भेंट किया। 

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त व आभार अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अवधेश गिरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रहरि, पूर्व सचिव दिलीप जायसवाल, संजय अस्थाना, अजीत श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, आशीष श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, विशाल मौर्या, प्रदीप कुमार, रिंकी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

आरोही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल| पता मड़ियाहूं-मिर्जापुर बाईपास रोड, नयेपुर दिलावरपुर, मड़ियाहूं।
Advt

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ