अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस


मुंबई। 1960 और 70 के दशक में कई हिट फिल्मों में मां का रोल निभा चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) का रविवार (4 जून) को निधन हो गया है।

उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत पिछले कई दिनों से गंभीर थी। वह अस्पताल में भी भर्ती थीं। सूत्रों की मानें तो सुलोचना का लंबी बीमारियों की वजह से निधन हुआ है। कुछ इनमें से उम्र के कारण भी थीं।  दिग्गज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह दादर में किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ