जौनपुर: दीक्षांत समारोह में शिखा को मिली एमएस की डिग्री

जौनपुर। जिले के किरतापुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह यादव (Narendra Singh Yadav) की पुत्री शिखा (Shikha) को संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिष्ठित कोरनिल यूनिवर्सिटी न्यूयार्क(Cornell University New York) के दीक्षांत समारोह (Deekshaant Samaaroh) में एमएस की डिग्री प्रदान की गई।  ज्ञातव्य है कि कोरनिल यूनिवर्सिटी को संयुक्त राज्य अमेरिका की 10 सर्वोत्तम और वैश्विक स्तर पर 25 सर्वोत्तम में स्थान हासिल है। शिखा की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब हो कि शिखा के दादा स्वर्गीय सुदामा प्रसाद सिंह यादव एसडीएम थे।

जौनपुर। जिले के किरतापुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह यादव (Narendra Singh Yadav) की पुत्री शिखा (Shikha) को संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिष्ठित कोरनिल यूनिवर्सिटी न्यूयार्क(Cornell University New York) के दीक्षांत समारोह (Deekshaant Samaaroh) में एमएस की डिग्री प्रदान की गई।

ज्ञातव्य है कि कोरनिल यूनिवर्सिटी को संयुक्त राज्य अमेरिका की 10 सर्वोत्तम और वैश्विक स्तर पर 25 सर्वोत्तम में स्थान हासिल है। शिखा की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। गौरतलब हो कि शिखा के दादा स्वर्गीय सुदामा प्रसाद सिंह यादव एसडीएम थे।

आरोही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल| पता मड़ियाहूं-मिर्जापुर बाईपास रोड, नयेपुर दिलावरपुर, मड़ियाहूं।
Advt

Career Point Coaching Institute
Advt.


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ