जौनपुर: डॉ.प्रमोद रज्जू भैया संस्थान के निदेशक नामित

  • विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने दी बधाई
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया भौतकीय विज्ञान अध्ययन एव शोध संस्थान के भौतिकी विभाग के डॉ  प्रमोद कुमार यादव को  रज्जू भैया संस्थान का नया निदेशक नामित किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठता और चक्रानुक्रम के अनुसार 3 वर्षों के लिए की गई है। इस पद पर इसके पहले प्रो. देवराज सिंह थे। डॉ प्रमोद यादव इसके पूर्व संस्थान के संस्थापक निदेशक रह चुके हैं।

डा प्रमोद कुमार यादव अल्ट्रासोनिक्स नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग आफ नेनोमेटेरियल के विषय विशेषज्ञ हैं। डा. यादव के 70 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं  तथा वर्तमान में अभी राज्य सरकार की दो शोध परियोजनाओ पर कार्य कर रहे हैं। डॉ यादव शोध कार्य हेतु स्पेन, जर्मनी, फ्रांस आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं।


डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य संस्थान को शोध क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयास करना और अकादमिक क्षेत्रों में गति देते हुए  कुलपति प्रो निर्मला एस.
मौर्य के नेतृत्व में विश्वविद्यालय को और ऊंचाई पर ले जाने का है। निदेशक बनते ही संस्थान समेत विवि के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। 

बधाई देने वालों में प्रो बीबी तिवारी, प्रो मानस पांडेय, प्रो देवराज सिंह, प्रो राजेश शर्मा, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो मिथिलेश सिंह, डा मनोज मिश्र, डा राजकुमार, डा. मनीष गुप्ता, डा सुनील कुमार, डा गिरिधर मिश्र, डा. प्रमोद कुमार, डा अजीत सिंह, डा नितेश जायसवाल, डा पुनीत धवन, डा सुजीत चौरसिया, डा आलोक वर्मा, डा संदीप वर्मा, डा श्याम कन्हैया, डा शशिकांत यादव, आदि प्रमुख रहे।



Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ