जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर एक शोक सभा बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें सनबीम स्कूल अयोध्या की दसवीं की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव की निर्मम हत्या किए जाने को लेकर मोमबत्ती जलाकर सभी चित्रांश बंधुओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा यह मांग किया कि इस घटनाक्रम से संबंधित जो भी आरोपी हैं उन्हें कठोर दंड दिया जाए साथ ही ऐसा अपराधिक कृत्य करने वाले समस्त विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कारवाई किया जाए।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु, प्रदेश सचिव मनीष, प्रदेश सचिव श्रीकांत,जिला युवा अध्यक्ष गौरव उर्फ राजा, आशीष, आतिश, विश्व प्रकाश उर्फ दीपक, मुकेश, विनोद पंकज एडवोकेट, सौरभ, अनुपम, नलनीश, अजीत श्रीवास्तव आदि चित्रांश बंधु उपस्थित रहे शोकसभा का संचालन महामंत्री सुरेश अस्थाना ने किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ