जौनपुर: संतराम सुभीख प्रजापति की मनायी गयी 15वीं पुण्यतिथि

  • लोग शिक्षित हो तभी होगा समाज का विकास होगा: दिलीप प्रजापति

जौनपुर। नगर के मोहल्ला अजमेरी में चक्रदूत प्रजापति समाज (Chakradoot Prajapati Samaj) ने भारतीय प्रजापति शीर्षक सुधारक संतराम सुभीख प्रजापति (Santram Subhikh Prajapati) की 15वीं पुण्यतिथि (15th death anniversary) मनाई। 

मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप प्रजापति (Dilip Prajapati) ने स्व. प्रजापति के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संतराम सुभीख प्रजापति का सपना था कि समाज के लोग शिक्षित हो तभी ​होगा समाज का विकास होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के चित्रवंशी (Dr. R.K. Chitravanshi) ने कहा कि स्व. प्रजापति ने समाज को टूटने से बचाया है समाज को एक होकर कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव प्रजापति (Dr. Sanjeev Prajapati) ने कहा कि संतराम सुभीख प्रजापति कहते थे कि जो लोग अन्य जाति का शीर्षक अपने नाम के आगे लगाते हैं वे अपनी माता को गाली देने का कार्य करते हैं। संचालन सचिव संजय प्रजापति ने किया। कार्यक्रम आयोजक किरन प्रजापति ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर संस्थापक महेंद्र प्रजापति, सिविल इंजीनियर सिकंदर प्रजापति, मीडिया प्रभारी आनंद प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, बिन्दो प्रजापति, चंदन प्रजापति, सुमन प्रजापति, चेतना प्रजापति, दीप​क प्रजापति आदि उपस्थित रहे।







आरोही मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल| पता मड़ियाहूं-मिर्जापुर बाईपास रोड, नयेपुर दिलावरपुर, मड़ियाहूं।
Advt

Career Point Coaching Institute
Advt.


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ