वाराणसी। शुभम सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पति फाउंडेशन की मासिक बैठक हुआ। सम्पन्न टीम के सभी सदस्यों ने आने वाले समय मे जरूरतमंदो तक भारत सरकार कि योजनाए को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने का संकल्प लिया। साथ ही साथ "भर दो खाली पेट "मुहीम के विस्तार कि चर्चा हुआ।
इस मौके पर प्रकाश मिश्रा, अमित प्रजापति, शिव यादव, रेनू पांडेय, निक्की धवन, शशि प्रजापति, निखिल यादव, अलोक रंजन, छाया, आँचल आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ