जौनपुर: रोटरी क्लब ने राम घाट पर नवनिर्मित शेड का किया लोकार्पण


जौनपुर। रोटरी क्लब ने नगर के पचहटियां स्थित रामघाट शवदाह स्थल पर 1500 वर्ग फीट में मुक्ति धाम शेड का निर्माण कराकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर ने रोटरी क्लब के पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि धूप एवं बरसात के दृष्टिगत राम घाट पर बनवाए गए इस शेड से बहुतायत संख्या में यहां दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। 

संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने रोटरी क्लब के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल सदैव मानव सेवा के कार्यों में संलग्न रहती है। पूर्व के काफी दिनों से प्रतिकूल मौसम में राम घाट पर किसी भी तरह के शेड न होने के कारण शव दाह के लिए आने वाले लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 

ऐसे में रोटरी क्लब ने राम घाट पर यह कार्य करने का निर्णय लिया तथा आगे भी रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के प्रत्येक अवसर पर अपनी सेवा देने का प्रयास किया जाता रहेगा। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा निर्मित मुक्ति धाम शेड लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित सभी के प्रति आभार संस्था के सचिव सीए सुजीत अग्रहरी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह, श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, नवीन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, अमित पांडेय, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, कपिल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ