जौनपुर: एम्बुलेंस पॉयलटों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। 108 एम्बुलेंस ईमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पायलट और हेल्प डेस्क को उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र और डॉ. नीरज कुमार ने सीएमओ कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दतें कि एम्बुलेंस 108 और 102 के पायलटों में प्रतिमाह की भांति एम्बुलेंस के अच्छे से रख-रखाव और एम्बुलेंस को अच्छी माइलेज निकालने के मामले में उत्तम पायलटों को चुना गया। इसमें से 3 पायलट विकास यादव, राजेश पटेल और प्रमोद कुशवाहा चुने गये। लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के मामले में हेलडेक्स जूही मौर्या को चुना गया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर 108 राहुल सिंह, ईएमई मनीष सिंह सहित अन्य ईएमटी पायलट मौजूद रहे।जौनपुर: एम्बुलेंस पॉयलटों को किया गया सम्मानित-Jaunpur News PortalJaunpur: Ambulance pilots honored-Jaunpur News Portal

जौनपुर। 108 एम्बुलेंस ईमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पायलट और हेल्प डेस्क को उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र और डॉ. नीरज कुमार ने सीएमओ कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

बता दतें कि एम्बुलेंस 108 और 102 के पायलटों में प्रतिमाह की भांति एम्बुलेंस के अच्छे से रख-रखाव और एम्बुलेंस को अच्छी माइलेज निकालने के मामले में उत्तम पायलटों को चुना गया। 

इसमें से 3 पायलट विकास यादव, राजेश पटेल और प्रमोद कुशवाहा चुने गये। लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के मामले में हेलडेक्स जूही मौर्या को चुना गया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर 108 राहुल सिंह, ईएमई मनीष सिंह सहित अन्य ईएमटी पायलट मौजूद रहे।

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

Career Point Coaching Institute
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ