जौनपुर। जनपद निवासी रुचि मिश्रा ने पीसीएस परीक्षा में सफल होकर जिले का नाम रोशन किया है। रुचि की सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। जिले के गद्दीपुर कजगांव के राष्ट्रपति सम्मानित स्व राधे मोहन मिश्रा की पौत्री रूचि मिश्रा को दूसरे प्रयास में सफलता हाथ लगी है।
रुचि ने 10वीं और 12वीं श्रीनिवास बालिका इंटर कॉलेज कजगावं से पढ़ाई की थी। ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन बीएचयू से किया। सीनियर डायट प्रवक्ता पद पर चयन होने का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व अध्यापक के साथ अपने मित्रों को दिया है।
रूचि ने कहा की आगे आईएएस की तैयारी भी करूंगी। रुचि के पिता नरेंद्र मिश्रा किसान हैं नरेंद्र ने बताया की सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर माता-पिता का नाम रोशन करें और वही हमारी बेटी ने किया।



0 टिप्पणियाँ