- खादी ग्रामोद्योग प्रबन्धक पद पर हुआ चयन, परिवार में छायी खुशी
- प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य गणेश दत्त ने दी बधाई
जौनपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ की पूर्व छात्रा संस्कृति गुप्ता का चयन यूपीपीसीएस 2022 में हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। उनका चयन प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग के पद पर हुआ है। इसके बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय ने अंगवस्त्रम व श्री फल देकर संस्कृति को सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने संस्कृति गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बताया गया कि संस्कृति ने एलकेजी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा इसी विद्या मन्दिर से की है। इस अवसर पर संस्कृति गुप्ता ने विद्यालय के सभी भैया/बहनों का मार्गदर्शन भी किया। बहन को अपने बीच पाकर सभी का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F.jpg)


0 टिप्पणियाँ