जौनपुर। नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित वाजिदपुर उत्तरी मोहल्ले में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा जहां मंगलवार से ही प्रतिदिन एक माह तक मरीजों के आंखों की जांच की नि:शुल्क की जायेगी।
नेत्र परीक्षक ऑप्टोमेट्रिस्ट क्षितिज कुशवाहा ने बताया कि आधुनिक कंप्यूटरकृत मशीनों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर स्टेशन रोड़ स्थित श्रीराम चश्मा मंदिर पर लगाया गया है।
मरीज सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतिदिन नेत्र परीक्षण करवा सकते हैं। आंखों की रोशनी, मोतियाबिंद आदि की जांच की जायेगी। इस अवसर पर राकेश कुशवाहा, राजेश मौर्य, दिनेश मौर्य, नितेश मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ