जौनपुर: शिक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी: राजा अवनींद्र दत्त



जौनपुर। सही समय पर लिया गया फैसला आपको आपकी मंजिल तक पहुँचा सकता है, आपकी कड़ी मेहनत, सही फैसले और आई टेक कंप्यूटर संस्थान के अनुभवी शिक्षको के दिशा निर्देश में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ  को  उनके मुकाम व मंजिल तक पहुंचायेगा। 

नाइलेट द्वारा मान्य यह संस्थान विधार्थियो के लिए वरदान साबित होगा। आज शिक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। उपरोक्त बातंे राज कॉलेज में आई टेक कंप्यूटर संस्थान के उद्घाटन अवसर पर राजा अवनींद्र दत्त राजा जौनपुर ने बतौर मुख्य  अतिथि संस्थान का फीता काटकर उपस्थिति लोगो को संबोधित करते हुए कही। 

कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल शिक्षा आज के युवाओं की महती आवश्यकता है, हर व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। पंडित राघव शात्री ने विधि  विधान से पूजन अर्चन कराया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय चौबे, डॉ प्रेम चंद्र, डॉ सत्य राम प्रजापति पूर्व प्रधानाचार्य, अशोक मिश्रा, अशोक तिवारी, अंजनी श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, श्याम रतन श्रीवास्तव, प्रशांत विक्रम सिंह, विनय ओझा, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, श्रवण उपाध्याय, मेंहदी हुसैन सामिन, दिनेश राय, नीरज अस्थाना, श्रवण पांडेय, शीतला गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे । आभार संचालक संजय अस्थाना ने किया।


Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ