जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा संजय सिंह चौहान ने सोमवार को मियांपुर वार्ड के हरईपुर मोहल्ले में सघन दौरा किया।
यहां हरिजन, चौहान, यादव बस्ती सहित हरईपुर कालोनी के निवासियों के घर जाकर प्रत्येक व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्होंने अपील किया कि इस बार अपनी बेटी को आशीर्वाद दें। अपने नगर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ, और सुरक्षित बनाने का काम कर सकूं, यही मेरा उद्देश्य है।
इस अवसर पर समीर सिंह चौहान, सुरेश चौहान, विजय श्रीवास्तव, रिशु सिंह, मनसिज पाण्डेय, अमन दुबे, प्रतिमा द्विवेदी, मंदा द्विवेदी, शकुंतला देवी, शैल त्रिपाठी, रीता यादव, नीलम सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ