जौनपुर: डॉ. फ्रेडरिक सैम्युअल हैनीमैन की मनाई गई जयंती

जौनपुर डॉ. फ्रेडरिक सैम्युअल हैनीमैन की मनाई गई जयंती-chakradoot

जौनपुर। होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन (Homoeopathic Dealers Association) के तत्वाधान में होमियोपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन (Dr. Samuel Hahnemann) की 268वी जयंती (268th birth anniversary) को एक निजी होटल में भव्य रूप से मनाया गया। वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ नीरज वर्मा (Chief Medical Superintendent Dr. Neeraj Verma) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम में होमियोपैथिक की तमाम कंपनियों ने स्टाल लगाकर अनेक प्रकार की नई-नई दवाइयों की जानकारियाँ लोगो को दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजू पाठक व डीएचओ सुल्तानपुर डॉ फरहाना सागीर रही। अध्यक्षता डीएचओ डॉ तुलसी दास ने की। 
इस मौके पर होमियोपैथिक डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रविप्रकाश श्रीवास्तव, महासचिव डॉ मनीष कुमार गुप्ता, समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ सुमित सिंह, अंजनि कुमार, धीरज मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, विवेक, विनोद प्रकाश, डॉ शशिप्रकाश श्रीवास्तव, मनोज वि·ाकर्मा, उमंग श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Career Point Coaching Institute
Advt.


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.



DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ