जौनपुर: जेसीआई की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपंन

शाहगंज, जौनपुर। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार की देर रात संपन्न हुआ। 43वें शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष के तौर पर निर्भय जायसवाल ने शपथ ग्रहण किया। सचिव की जिम्मेदारी कार्तिक अग्रहरि और कोषाध्यक्ष का पदभार उज्ज्वल सेठ संभालेंगे। पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना मैरेज लॉन में बुधवार देर रात तक चले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष अभिनव चौरसिया मौजूद थे।
इस मौके पर 2022 में अच्छा प्रदशर््ान करने वाले और विशेष योगदान देने वाले साथियों और पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्भय जायसवाल और उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष के तौर पर धीरज जायसवाल, अनूप सेठ, हिमांशु गुप्ता, राम अवतार अग्रहरि, बालाजी राव और विकास अग्रहरि ने शपथ ली। निदेशक पद पर शुभम गुप्ता, निखिल सोनी, विवेक सोनी, वीरेंद्र जायसवाल, आशुतोष जायसवाल और अश्वनी अग्रहरि ने शपथ लिया ।

 शेफाली जायसवाल ने फर्स्ट लेडी, कार्तिक अग्रहरि ने सचिव, उज्ज्वल सेठ ने कोषाध्यक्ष, अ·िानी यादव ने संयुक्त सचिव, दीपक सिंह ने पीआरओ, मिथिलेश नाग ने मीडिया प्रभारी, आदित्य गुप्ता ने चेयरमैन, रौनक मोदनवाल ने सचिव और आर्यन अग्रहरि ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। नए सदस्य के रूप में डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, आशीष सोनी और संदीप यादव को इंस्टालेशन ऑफिसर अविनाश जायसवाल ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि हम अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें। धन्यवाद ज्ञापन कार्तिक अग्रहरि ने किया।

संचालन सौरभ सेठ और दीपा सेठ ने किया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रहरि, रमेश गुप्ता, लालचंद यादव, कैलाश नाथ जायसवाल, दिनेश चंद्र गांधी, उमाशंकर गुप्ता, संजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, मनोज पांडेय, संतोष अग्रहरी एडवोकेट, सभासद सिंपू अग्रहरी, कृष्णकांत सोनी ,अर्पित जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, रविंद्र दुबे, अभिषेक अग्रहरि, दीपक जायसवाल, संदीप जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष प्रीतम, सर्वेश अग्रहरि, ज्ञानेंद्र यादव मनीष बरनवाल जेजे  अमन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ