जौनपुर: स्वास्थ्य ही सबसे उत्तम धन : डा. लालमणि प्रजापति

- बीएड विभागाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रैली को गंतव्य स्थल को किया रवाना

रामनरेश प्रजापति 
सुइथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन  'स्वास्थ्य जागरूकता रैली' निकालकर अभिगृहीत दलित बस्ती, जमौली के ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इस रैली को हरी झंडी दिखाकर डॉ पंकज सिंह, विभागाध्यक्ष, बीएड, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर ने गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया । रैली के बाद  स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भोजन एवं विश्राम किया। शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बौद्धिक सत्र का शुभारंभ डॉ लालमणि प्रजापति, असिस्टेंट प्रोफेसर, बीएड, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने दहेज प्रथा पर एकांकी प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ लालमणि प्रजापति ने बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे उत्तम धन है।  स्वास्थ्य ही सभी धनों में प्रधान है। राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया ।उन्होंने आगे बताया कि समाज में स्वयं को स्थापित करने के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण योगदान है । विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को स्वास्थ्य का महत्व बताया साथ ही यह भी कहा कि 'स्वास्थ्य ही धन है'।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विशेन ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ