रामनरेश प्रजापति
कादीपुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के करौदीकला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व सुल्तानपुर के पूर्व तथा पीलीभीत के वर्तमान सांसद वरुण गांधी के 43वें जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण किया गया। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सांसद के समर्थकों और क्षेत्रीय लोगों द्वारा दीर्घायु, स्वस्थ ,खुशहाल एवं समृद्धसाली जीवन के लिए ईश्वर से मंगल कामना की गई।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि विक्की वर्मा ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा उनका स्वभाव है। वह ऐसे एकमात्र जन नेता हैं जो राष्ट्र और समाज की सेवा को ही सर्वोपरि मानते हैं। यदि उन्हें गरीबों, पिछड़ों, किसानों और शोषितों का मसीहा कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।वह एक कर्मठ, महान, योग्य, संघर्षशील, स्पष्टवादी और अद्वितीय राजनीतिज्ञ के साथ-साथ सच्चे मानवतावादी व्यक्तित्व हैं।
श्री गांधी ऐसे लोकप्रिय सांसद हैं जो हमेशा पार्टी के हित की बात के बजाय देश के चहुमुखी विकास की बात करते हैं। वह एक जमीनी नेता तथा जनता के प्रिय सांसद हैं वह अपने विकास के कारण अपनी ईमानदार छवि स्थापित कर चुके हैं। इस अवसर पर संजीव वर्मा, बबलू पाल, राहुल वर्मा, विनोद कुमार, अभिषेक मिश्रा, अंकित कुमार, श्रीकांत विश्वकर्मा, रामदेव, सुनील सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ