जौनपुर। नवागत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा (District Magistrate Anuj Kumar Jha) के जनपद आगमन पर महिला शिक्षक संघ (Women Teachers Union) की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी यादव (Chairman Vijay Laxmi Yadav) व समस्त पदाधिकारियों ने डीएम को बुके (bouquet) देकर स्वागत किया तथा होली की शुभकामनाएं भी दी।
जिलाधिकारी ने धन्यवाद देते हुए निपुण लक्ष्य, कायाकल्प तथा विद्यालयीय शिक्षा पर खुलकर चर्चा किए तथा आश्वासन दिए कि कभी भी जरूरत पड़े तो आप सभी बिना किसी झिझक के हमसे मिलकर बात कर सकते हैं। सहज स्वभाव के डीएम से मिलकर शिक्षक संघ की पूरी टीम बहुत ही प्रसन्न हुई। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिथलेश द्विवेदी, सचिव माया मौर्य, कोषाध्यक्ष संध्या यादव, मीडिया प्रभारी आराधना चौहान, संगठन मंत्री रेनू सिंह आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ