जौनपुर: डिस्कवरी में स्थापित उपकरण के बारे में जिलाधिकारी ने ली जानकारी

रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन कलेक्ट्रट स्थित विकास भवन के सामने हुआ। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किये गये डिस्कवरी लैब के उपकरण के बारे में डीएम अनुज झा ने बच्चों से जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा और जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह उपस्थित रहे।
लैब में रखे उपकरण दिन रात के बारे में कक्षा पांच के छात्र मयंक प्रजापति, मानवी, अंश कुमार, स्मिता वर्मा से सवाल पूछा तो उसने बेवाकी से जबाब दिया। इसके साथ ही टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, सौर मंडल के बारे में भी सवाल पूछा तो बच्चों ने विधिवत जबाब दिया। कक्षा 4 के दिव्यांग छात्र शिवम ने 42 का पहाड़ा सुनाया तो मानवी प्रजापति से राज्यों की राजधानी को बेझिझक होकर जवाब दिया। प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने डिस्कवरी लैब के बारे में जानकारी लिया।
जिला प्रशासन द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन कलेक्ट्रट के विकास भवन के सामने हुआ। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डिस्कवरी लैब का प्रदर्शन किया गया है। सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।

डिस्कवरी लैब के उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से सिरकोनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चकताली व कंपोसिट विद्यालय शिवापार के बच्चों का विजिट भी कराया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस तरह के 210 डिस्कवरी लैब स्थापित कराए जा रहे है इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्थापित होगा।

इस अवसर पर बीईओ करंजाकला श्रवण यादव, बीइओ सिकरारा आनंद प्रकाश सिंह, एसआरजी अजय मौर्य, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, उषा सिंह, दिनेश मौर्य, मनोज यादव, दिनेश यादव, श्यामधर यादव, रीनू आर्या आदि उपस्थित रहे।


Advt




Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ