- केशवनगर काशी दक्षिण में निकले पथसंचलन का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी। भारतीय नववर्ष के पवित्र पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथसंचलन में शामिल हुए सभी स्वयंसेवक बंधुओं का वैष्णवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के माताओं बहनों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन पुष्प वर्षा कर किया गया।
केशवनगर के मा. संघचालक डा. अनिल त्रिपाठी एवं नजर कार्यवाह श्री चंद्रशेखर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह भव्य पथसंचलन सकुशल संपन्न हुआ।
पथसंचलन में पधारें सभी स्वयंसेवक बंधुओं का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत अभिनंदन पुष्प वर्षा द्वारा। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ