जौनपुर। निष्काम भक्तों को ही माता शीतला चौकियां माई अपने आंचल में शीतलता की छांव प्रदान करती है। वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन शीतला चौकियां धाम दरबार के गर्भ गृह में शयन आरती पूजन के दौरान अम्बा देवी के सामने भक्तवत्सल भाव भक्ति विभोर में डूबे दर्शन पूजन करते हुए नजर आए पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह।
कोरोना काल के दौरान जौनपुर की जनता को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए इनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मां के धाम में सजी इस महफ़िल को हास्य कलाकार आशीष माली ने यादगार बनाने का काम किया। इस दौरान पत्रकार राजन मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, बिपिन श्रीमाली, राज सैनी समेत खास लोग मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 टिप्पणियाँ