जौनपुर: सपा जनों ने मनायी बाबा सन्त गाड्गे महाराज की जयंती

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरूवार को संत शिरोमणि बाबा सन्त गाड्गे महराज की जंयती मनायी गयी। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका वास्तविक नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था।




उनका जन्म 23 फरवरी 1876 को महराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ गांव में हुआ था। वे एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे जो कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है। पैसे की तंगी हो तो खाने के बर्तन बेच दो, औरतों को कम दामों के कपड़े खरीदों, टूटे—फूटे मकान में रहो परंतु बच्चों को शिक्षा दिए बिना न रहो। 

आधुनिक भारत में जिन महापुरुषों पर गर्व होना चाहिए, उनमें से राष्ट्रीय संत गाड्गे बाबा का नाम सर्वोपरि है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, जगदीश प्रसाद मौर्या, सभासद कृष्णा यादव, संजीव साहू, रियाज अहमद, देवमणि यादव, लक्ष्मी कान्त यादव, विक्की यादव, धर्मेंद्र सोनकर, सोनी यादव, सोनी सेठ, आसिफ शाह, महेश यादव, अमजद अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ