जौनपुर: बिना तनाव के परीक्षा कैसे दी जाय: मिर्जा डाबर बेग


जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा आयोजित परीक्षा में होने वाले तनाव पर ट्रेनिंग सेमिनार संस्थाध्यक्ष सोनी जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जेसीआई संस्था के इंटरनेशनल ट्रेनर मिर्जा डाबर बेग ने मार्च महीने से प्रारंभ होने वाले परीक्षा के पूर्व तनाव रहित परीक्षा पर बच्चों को कई टिप्स दिए जिससे बच्चों में एक उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि संपूर्ण परीक्षा का दबाव बच्चों के ऊपर होता है परंतु इसे कई भागों में विभक्त कर देना चाहिए और बच्चों को बिना तनाव के परीक्षा देनी चाहिए।

जेसीआई चेतना अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने ट्रेनिंग सेशन प्रारंभ होने के पहले ट्रेनर के साथ सभी शिक्षिका संस्था पदाधिकारियों और बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि जेसीआई इंडिया के निर्देशन में समाज में हो रहे प्रत्येक गतिविधियों पर ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य तहसीन फातमा ने इस तनाव से मुक्त होने वाली ट्रेनिंग की सराहना करते हुए जेसीआई संस्था को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मीरा अग्रहरी, ममता कश्यप, नसरीन बेग, शिवानी अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव मीरा अग्रहरि ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष मंजू जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ