जौनपुर: समाचार पत्र विक्रेता संघ की नयी कार्यकारिणी गठित

- जिलाध्यक्ष राम सहारे ने कई साथियों को दी जिम्मेदारी
जौनपुर। जिले के समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य की अध्यक्षता में धरनीधरपुर मीरपुर स्थित संघ भवन पर हुई। जहां जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने नई कार्यकारिणी का गठन किया।

गठनोपरान्त हुई घोषणा के अनुसार महाप्रबंधक राम प्यारे प्रजापति, प्रबंधक अखिलेश चंद्र मौर्य, उपाध्यक्ष पवन साहू, महामंत्री अवधेश मौर्य, कोषाध्यक्ष मंगरु  राम मौर्य, मंत्री नरेंद्र मौर्य, संगठन मंत्री सुनील मौर्य, बबलू मौर्य, मीडिया सचिव पंकज मौर्य, प्रचार मंत्री मोहम्मद रफीक, रमेश चंद्र मौर्य, सलाहकार सचिव कुलदीप साहू, पवन मौर्य, विजय शर्मा बनाये गये। कार्यकारिणी सदस्यों में राजेश मौर्य, भरत लाल मौर्य, तरु ण मौर्य, सर्वेश मौर्य, नीरज मौर्य, लालचंद्र मौर्य, सूरज मौर्य, पुल्लू गुप्ता, संदीप निषाद, राज शर्मा, संतोष पाल, परमानंद यादव, रवि शर्मा, सतीश मौर्य (शीत), विरेन्द्र मौर्य (गप्पू) चुने गये।

समाचार पत्र विक्रेताओं ने अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी नवचयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वगात किया। वहीं अध्यक्ष व महामंत्री ने सभी साथियों को आ·ास्त किया कि हम लोगों की हर समस्याओं के समाधान के लिये हर स्तर की लड़ाई लड़ी जायेगी। साथ ही संघ भवन के जीर्णोद्धार के लिये शासन-प्रशासन से मांग किया जायेगा। अन्त में निवर्तमान अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ