जौनपुर: जरूरतमन्दों को वितरण हुआ कम्बल

जौनपुर, 5 जनवरी। नगर के एक होटल में रघुवंशी ग्रुप व जारा इवेंट द्वारा शाम-ए-ग़ज़ल चैरिटी इवेंट का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जरूरतमंदों को कंबल भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजन जनपद में होते रहने चाहिए जो जरूरतमंदों के सहयोग हेतु काम आये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बीएस उपाध्याय, डॉ विनोद प्रसाद सिंह, डॉ अजीत कपूर, डा. एसके सिंह, डा. सुभाष सिंह रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से इलाहाबाद के गायक कलाकार संदीप द्विवेदी ने सभी का मन मोह लिया। आगंतुकों का स्वागत आयोजक हर्ष वर्धन रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजक सलमान शेख ने किया।
इस अवसर पर डॉ अशोक सिंह, यूपी सिंह, रविन्द्रनाथ सिंह, शिवम कृष्णा रघुवंशी, डा. संजय सिंह, डा. इंद्र सिंह, डॉ शशांक श्रीवास्तव, डा. जावेद, शकील अहमद, डॉ मनोज वत्स, जितेंद्र यादव, सोनी सिंह, अफसाना, निशा सिंह, डा. नवीन सिंह, डा. जेएस सिंह, स्प्रेहा सिंह, डॉ अरुण मिश्रा, विपुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ